नई मित्सुबिशी आउटलेंडर इस दिन हो सकती है लॉन्च होंडा CR-V से होगा मुकाबला - Samaachaar Ki Puri Jaanakaaree

Samaachaar Ki Puri Jaanakaaree

This Is A News & Opinion Website Covering Politics, Entertainment, Sports, Social Media, Satire And Many More Stories. Welcome, "samaachaarkipurijaanakaaree" Brings The Latest News Top Breaking Headlines On Politics And Current Affairs In India & Around The World, Sports, Business, Bollywood News, Hollywood News, Fox News And Entertainment, Science, Technology, Health & Fitness News, Cricket & Opinions From Leading Columnists.

Breaking

Home Top Add

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, May 20, 2018

नई मित्सुबिशी आउटलेंडर इस दिन हो सकती है लॉन्च होंडा CR-V से होगा मुकाबला

नई मित्सुबिशी आउटलेंडर इस दिन हो सकती है लॉन्च होंडा CR-V से होगा मुकाबला


थर्ड जनरेशन मित्सुबिशी आउटलेंडर की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है और यह सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी

नई मित्सुबिशी आउटलेंडर इस दिन हो सकती है लॉन्च होंडा CR-V से होगा मुकाबला
नई मित्सुबिशी आउटलेंडर इस दिन हो सकती है लॉन्च होंडा CR-V से होगा मुकाबला


नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारत में तीसरी जनरेशन आउटलेंडर की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है और यह सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी। यह कार सिर्फ कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए भारत में बेची जाएगी। इसलिए इसकी कीमत काफी आक्रामक हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार डीलरशिप पर भी पहुंचना शुरू हो चुकी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 18 जून को लॉन्च किया जा सकता है।
तीसरी जनरेशन मित्सुबिशी आउटलेंडर में तीन पंक्तियों में सीटें दी जाएंगी और इसमें पूरी तरह ब्लैक इंटीरियर डिजाइन दिया जाएगा। यह कार सिर्फ सिंगल में उपलब्ध होगी और इसमें फीचर्स के तौर पर LED हेडलैंप्स के साथ ऑटो लेवेलिंग फंक्शन, 16-इंच एलॉय व्हील्स, सनरूफ, LED टेल लैंप्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 710W रॉकफॉर्ड फोसगेट साउंड सिस्टम दिया जाएगा जो 6.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगा।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार में 2.4 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड फोर-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो 6000rpm पर 167PS की पावर और 4200rpm पर 222Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड CVT गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स से लैस होगा। कार में लगा ट्रांसमिशन मित्सुबिशी सुपर ऑल-व्हील कंट्रोल (S-AWC) सेटप के साथ आएगा।
CBU रूट के अलावा कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 7 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, एक्टिव स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा के साथ पार्किंग सेंसर दिया जाएगा। कंपनी इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये रख सकती है।
नई मित्सुबिशी आउटलेंडर इस दिन हो सकती है लॉन्च होंडा CR-V से होगा मुकाबला

होंडा CR-V से होगा मुकाबला:

नई मित्सुबिशी आउटलेंडर का मुकाबला होंडा CR-V से होगा। इन दिनों होंडा की CR-V खासी चर्चाओं में है। जानकारी के मुताबिक इसे भी आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया गया था। 2018 होंडा सीआर-वी का डिजायन काफी आकर्षक और मॉर्डन है। इस में आगे की तरफ क्रोम वाली ग्रिल दी गई है, जो दोनों ओर लगे एलईडी हैडलाइटों से जुड़ी है। नीचे की तरफ एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं।
नई सीआर-वी में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 2.4 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 188 पीएस की पावर और 226 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जो 160 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इस में फ्रंट-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड रहेगा, वहीं ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी आएगा। इसकी अनुमानित कीमत 28 से 32 लाख रुपये हो सकती है।

From Jagran Hindi News - automobile:latest-news  https://ift.tt/2Gz6RcW

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages